बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं , अर्जी लगाने की विधि

इन दिनो बागेश्वर धाम काफ़ी ही चर्चा का विषय बना हुआ है। आज हम आपको बताते है की यदि आपको घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्ज़ी लगानी है तो वो कैसे करे। महाराज धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री जी जो की बागेश्वर धाम में अर्ज़ी लगवाते है, उनके बताए हुए यह उपाय आप कर सकते है।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं – अर्जी लगाने की विधि

अपने घर पर एक लाल रंग का कपड़ा लेना है, एक नारियल लेना है, अर्ज़ी को बांध देना है। फिर मंत्र बोलना है, : ॐ बागेश्वराय नमः।

इस मंत्र की एक माला करनी है। लहसुन प्याज़ खाना छोड़ देना है। आप घर बैठे इस विधि को कर सकते है।

इस नारियल को अपने पूजा घर में रख ले। फिर भविष्य में कभी बागेश्वर धाम जाए, तो इस नारियल को धाम पर जाके बांध दे। और यदि आप धाम पर नहि आ पा रहे है तो नारियल को घर पर ही बांधे रहे।

ये कैसे पता लगाए की जिस मनोरथ को लेके अपने अर्ज़ी लगायी है वो स्वीकार हुई है या नहीं।

अगर आपको ये ज्ञात करना है की जिस मनोरथ को लेके अपने अर्ज़ी लगायी है वो स्वीकार हुई है या नहीं, तो जिसने अर्ज़ी लगायी है उससे चार दिन के लिए ब्रह्मचर का पालन करना होगा, और ॐ बागेश्वराय नमः मंत्र का अनवरत रूप से जाप करे। यदि बागेश्वर बालाजी ने आपकी अर्ज़ी स्वीकार की है तो आपको दो दिन तक सपने में बंदर दिखायी देंगे। यह प्रत्यक्ष प्रमाण है बालाजी के दरबार का। दो दिन घर के किसी भी सदस्य के स्वप्न में बंदर दिखायी देंगे। यदि ऐसा होता है तो समझ जयिए की बागेश्वर बालाजी ने आपकी अर्ज़ी स्वीकार कर ली है।

और यदि स्वप्न में बंदर नहि दिखते है तो इसका अर्थ यह है की अभि आपकी अर्ज़ी स्वीकार नहीं हुई है। फिर से मंगलवार को ये उपाय कीजिए। दो से तीन बार प्रयास कीजिए। अर्ज़ी ज़रूर लगेगी।

धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री जी का कहना है की, आपका पर्चा बने या ना बने, यदि आप धाम से सच्ची श्रद्धा से जुड़े रहेंगे तो, बागेश्वर बालाजी के चित्र का घर पर दर्शन करते रहेंगे, सधगुरु सन्यासी बाबा की जय बोलते रहेंगे, तो सौ प्रतिशत आप पर धाम की कृपा बरसेगी।

यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसको अपने परिवार एवं मित्रों के साथ साँझा करें। इस तरह की और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *